Lalganj स्टेशन का नाम लालगंज पकड़ी रखने को एक जुट हुए BDC Member

Spread the love

लालगंज स्टेशन का कोडिंग करने में रेलवे को हो रही परेशानियो के कारण लालगंज रेलवे स्टेशन के नाम में आंशिक बदलाव को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीसी की बैठक बुलाई गई। दअरसल उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पूर्व से एक लालगंज स्टेशन है। ऐसे में रेलवे को कोडिंग करने में परेशानी हो रही थी। इसी वजह से लालगंज नाम के आगे या पीछे कुछ नया शब्द जोड़कर नाम रखने पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में नामों को लेकर कई तरह के प्रस्ताव भी आये। सभी के प्रस्तावों को सुनने के बाद लालगंज स्टेशन का नया नाम ‘लालगंज पकड़ी’ रखने का प्रस्ताव पारित हुआ। इस दौरान 15 वें वित्त आयोग के अनुशंसा के आलोक में दिए गए दिशा निर्देशों से संबंधित योजनों के संचालन की जानकारी भी दी गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख संगीता देवी ने की जबकि संचालन बीडीओ राधारमण मुरारी ने किया। बैठक में जलालपुर मुखिया प्रमोद बैठा, रिखर मुखिया देववचन देवी, पुरैनिया मुखिया इंदु देवी, टुल्लू देवी, उपप्रमुख शिला देवी पंचायत समिति सदस्य अमोद, रणवीर सिंह, दिलीप मांझी,नुनु सहनी समेत कई प्रतिनिधि शामिल हुए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *