निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर गरीबों के लिए बना वरदान

Spread the love

शिविर का उद्घाटन करते गणमान्य।

संकट मोचन मंदिर अजमतपुर के प्रांगण में राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट की द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजीव रंजन ग्राम उत्थान ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री बृजनंदन शर्मा एवं हल्ला बोल संगठन के श्री निशांत गांधी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य ट्रस्टी के द्वारा बताया गया कि समाज के विभिन्न लोगों के पास विभिन्न स्वास्थ्य समस्याएं हैं जो जागरूकता के अभाव में ज्यादा विकराल हो जाती है। इसलिए समय-समय पर संस्था के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। प्रज्ञा नेत्रालय हाजीपुर के निशांत गांधी ने आंखों से संबंधित बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सुमन मेटरनिटी एवं स्किन क्लीनिक के डॉक्टर सुमन कुमारी केसरी ने महिलाओं से संबंधित रोगों की जांच की।

अपने आस-पास की सभी खबरों को देखने के लिए
VAISHALI TODAY को सब्सक्राइब करें, और वेल आइकॉन दबाएं।

वहीं डॉ. रवि कुमार के द्वारा चर्म रोग, यौन रोग तथा डॉक्टर तौकीर आलम के द्वारा जापानी स्लिट मशीन के द्वारा आंखों की जांच की गई।आंखों की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए निःशुल्क ऑपरेशन संस्था द्वारा किए जाने की बातें कही गई। शिविर में मौजूद लोगों ने बताया कि दो चार दस नहीं बल्कि सैकड़ों लोगों की अनेक शिविर के माध्यम से उपचार किया जा चुका है। इससे लोगों को काफी फायदा भी हुआ है।इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टी श्री महेश्वर शर्मा, प्रकाश चंद्र , अंधरवारा पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा, अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह, विजय कुमार शर्मा ,मृत्युंजय कुमार ,राजीव कुमार ,रवि भूषण कुमार ,अविनाश कुमार, राजीव रंजन आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *