Vaishali-लालगंज में बड़ी रेड, नामी कंपनी की नकली तेल क्रीम हैंडश फैक्ट्री सील, गिरफ्तार

Spread the love

लालगंज के बतरौल में जब्त की गई बजाज आलमण्डस तेल के पैकेट।

देश व राज्य में मिलावट करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रही है बावजूद मिलावटी सामान की बिक्री व नकली उत्पाद निर्माण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले के लालगंज से है। जहाँ ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड ऑफिशर अंजनी कुमार की शिकायत पर लालगंज पुलिस ने बड़ी रेड कर नकली सामान, रैपर समेत जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। यह छापेमारी थाना क्षेत्र के बतरौल गांव निवासी मोहम्मद शमशाद के घर पर की गई। जहां से के नामी कंपनियों के उत्पाद को जब्त किया गया है। जिसमें नकली बजाज आलमण्डस हेयर आयल, इसकी शीशी, रैपर, निहार आयल, इसकी शीशी, ढक्कन, पाउच, पैकेट, शैवलॉन हैंड वॉश, डिटॉल और हैंड सेनेटाइजर आदि बरामद की गई है। मामले में मो. शमशाद को गिरफ्तार कर लिटा गया है। उस पर कॉपीराइट एक्ट और ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लालगंज के बतरौल में जब्त की गई नकली निहार हेयर आयल।

थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि ट्रेडमार्क ऑफिसर की सूचना पर बतरौल गांव निवासी मोहम्मद शमशाद के यहां छापेमारी की गई। तो उसके घर से बजाज कंपनी का आलमंड हेयर आयल 50 एम एल की शीशी एवं पाउच तैयार बोतल, खाली बोतल ढक्कन, मेडिको कंपनी का निहार ऑयल, सौ एम एल का तैयार बोतल और खाली बोतल, शैवलॉन हैंडवाश 750 एम एल का, रैकिट बेंस किसर कंपनी की डिटॉल हैंड सेनिटाइजर 50 एम एल की तैयार बोतल औऱ खाली बोतल ढक्कन, रैपर, Bayer crop  कंपनी की fame एवं अन्य संबंधित सामान भारी मात्रा में बरामद की गई।

जब्त सामान में ये उत्पाद हैं शामिल

लालगंज के बतरौल में जब्त नकली शैवलॉन हैंड वाश।

बजाज आलमंड ड्रॉप्स 50 एम एल का तैयार बोतल 2218 पीस, खाली बोतल 50 एम एल 456 पीस, ढक्कन 510 पीस, बजाज आलमंड हेयर ऑयल पाउच 100/200 पीस, FAKE B RAPPER OF BAJAJ ALMOND  Drops हेयर ऑयल 50 एम एल 20145 पीस,FINISH bottell of nihar of नेचुरल्स कोकोनट ऑयल 100 एम एल 7850 पीस,इम्प्थी बोतल ऑफ निहार नेचुरल ऑयल 100 एम एल 1250 पीस,कैप 500 पीस, शैवलॉन हैंड वाश 750 एम एल 1195 पीस,लिक्विड 50 लीटर फिनिश बोतल ऑफ डिटॉल हैंड सेनिटाइजर 50 एम एल 4525 पीस,इम्प्थी बोतल 2865 पीस,फेक रैपर ऑफ डिटॉल सेनिटाइजर 50एम एल 15432 पीस,कैप 715 पीस बरामद किया है।

रिपोर्ट :- मुकेश कुमार


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *