SBI बैंक लूट का खुलासा, लूट के 61 हजार व हथियार के साथ 6 गिरफ्तार

Spread the love

लूट मामले में गिरफ्तार अपराधियों से बरामद सामान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते SSP जयंतकांत व अन्य।

मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने करीब 5 किलो मादक पदार्थ और हथियार के साथ आपराध की साजिश रचते आधा दर्जन अपराधियों को धर दबोचा। सभी अपराधियों पर बीते दिनों सरैया के रेपुरा में हुए SBI बैंक लूट में शामिल होने की बात सामने आई है। सभी आरोपियों ने SBI बैंक से करीब पौने सात लाख रुपये हथियार के बल पर लूट लिया था। गिरफ्तार अपराधी कथैया और पारू और कांटी के रहने वाले बताये गये हैं।
घटना के सम्बंध में SSP जयंत कांत ने बताया कि बीते 8 जुलाई को तीन बाइक पर सवार हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा बाजार में भारतीय स्टेट बैंक से 06 लाख 82 हजार 380 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने दहशत फ़ैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग भी की थी। ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर उनपर भी फायरिंग की थी।


नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में डीआईयू को शामिल करते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर इस कांड का खुलासा किया गया है।
उन्होंने बताया कि लूट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज, बैंक के बाहर फायरिंग व भागने का वीडियो क्लिप बैंक, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राप्त फुटेज के आधार पर तकनीकी व सर्विलांस की मदद से अपराधियों को पकड़ा गया है।
मामले में बताया गया है कि यह गिरोह पश्चिमी क्षेत्र में किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए पारू थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गाँव में जुटे थे। तभी पुलिस टीम ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

-ये है अपराधी और यहाँ है इनका ठिकाना
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रत्नेश कुमार उर्फ़ भुटकुन, प्रिंस कुमार, गौतम कुमार (कथैया थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी), गरीबा निवासी संजय कुमार और फतेहाबाद निवासी संजय कुमार (दोनों पारु थाना क्षेत्र), काँटी थाना क्षेत्र के विसुंदरपुर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ़ किशन मौर्य के रूप में की गई है।
तलाशी के सभी के पास से बैंक लूट की 61 हजार नगद, 4 देसी पिस्टल, 05 मैगज़ीन, 19 जिन्दा कारतूस, 9 एमएम बोर के एक देसी पिस्टल और एक मैगज़ीन, 9 एमएम बोर का 04 राउंड जिन्दा कारतूस, 3.15 बोर का एक देसी कट्टा, 3.15 बोर का एक राउंड जिन्दा कारतूस, 5 किलो 200 ग्राम गांजा, 01 मोबाइल और एक बाइक भी बरामद की है।

-कपड़ा बदल कर भागे थे सभी अपराधी
SSP ने बताया कि एक अपराधी के पिता पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़े थे। उन्होंने इलाके के ही एक सीएससी संचालक की भूमिका पर भी संदेह जताया है।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पहचान छिपाने की नीयत से कपड़े बदल कर भाग गए।

-छापेमारी में ये अफसर थे शामिल
नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया, पारु अंचल और मोतीपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक, सरैया थानाध्यक्ष, पारु थानाध्यक्ष, साहेबगंज थानाध्यक्ष, बरुराज थानाध्यक्ष, कथैया थानाध्यक्ष, सरैया थाना के पुअनि जीतेन्द्र कुमार और पुअनि रामशंकर चौधरी, डीआईयू टीम के साथ ही सशस्त्र पुलिस बल।

रिपोर्ट:- विकास मिश्रा…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *