जहानाबाद में बीच सड़क पर ढेर हुआ तीन मंजिला इमारत, देखें कैसे हुआ येसब

Spread the love

 

एक साथ अलग अलग फ्रेम में देखें कैसे गिर रहा है मकान।

बिहार में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में एक तीन मंजिला इमारत सड़क पर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखते ही हर किसी का दिल दहल उठा। एनएच-83 से जैसे ही एक ट्रक गुज़रा, तभी जोर की आवाज के साथ मकान एक झटके ढह गया।
मकान के गिरने से दुकानदारों को लाखों का नुकसान भी हुआ। गनीमत यह रही कि लॉकडाउन के कारण रोड पर न लोगों की भीड़ थी और न ही गाडियों का अत्यधिक आवागमन। अन्यथा एक और बड़ी घटना घट सकती थी।
इस हादसे के कुछ घंटे बाद प्रशासन की मदद से मकान के मलबे को एनएच से हटा दिया गया।
प्रत्यक्षदशिर्यों की माने तो इस मकान में एक कपड़े की दुकान थी, जो लॉकडॉन के कारण बंद थी। उनका यह भी कहना है कि यह मकान तकरीबन चार साल पहले बना था। जैसे ही स्थानीय लोगों ने बुधवार दोपहर को मकान से दरकने जैसी आवाज़ सुनी, सड़क पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोक दिया।
इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी।
जिसके तुरंत बाद ही मखदुमपुर थानाध्यक्ष, बीडीओ, और सीओ अपने कर्मियों के साथ मौके पर पहुँच गए।
थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि इस मकान का मालिक कपड़ा व्यापारी आशुतोष कुमार का है।
फिलहाल इस घटना का कारण मकान के बेस का कमज़ोर होना बताया जा रहा है। पूर्ण रूप से जांच पड़ताल होने पर ही मकान के गिरने के सही कारणों का पता चल पाएगा।

रिपोर्ट :- स्निग्धा त्यागी…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *