लालगंज में टूटे बांध की मरम्मत शुरू, मगर बाजार की हालत इतनी बुरी की…

Spread the love

लालगंज के जाफराबाद में टूटे बांध की मरम्मत कराने पहुँचे विधायक संजय कुमार सिंह।

लालगंज नगर समेत प्रखंड वासियों के लिए राहत की खबर है। जाफराबाद सलुईस चैनल को पुनः बांधने की कवायद शुरू हो गयी है। करीब 48 घंटे बाद लगातार पानी की तेज रफ्तार वाली बहाव से लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। जिसे लोग स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह की पहल का परिणाम मान रहे हैं। गौरतलब हो कि सलुईस चैनल के टूटने की खबर मिलते हीं विधायक मंगलवार की शाम जफराबाद पहुंचे थे। वहाँ पहुंचकर उन्होंने इसकी मरम्मत को लेकर अधिकारियों से बातचीत की।
इतना ही नहीं बुधवार को पुनः विधायक खुद ट्रेक्टर चलाकर जफराबाद पहुंच कर सलुईस चैनल की मरम्मत का कार्य शुरू कराया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।


खैर पहल किसी की भी हो ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते नगर में तेजी से घुसने वाले पानी की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है। हालांकि विभिन्न नहर नालों से पानी का प्रवेश अब भी जारी है। दूसरी ओर सलुईस चैनल के टूटने के बाद पूरा बाजार  जलमग्न हो गया है। लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग का तिनपुलवा चौक हो या महावीर चौक या फिर थाना रोड हो या भट्ठी पोखर, जलालपुर रोड की बात करें या प्रेमगंज व सलाहपुर या फिर पूर्व नगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा का गांव बरबनना हर तरफ पानी ही पानी।

अगरपुर के लोगों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों से अगरपुर में घुस रहे पानी के निकासी का मार्ग सही तरीके से नहीं खोला जा रहा है। जिस कारण बाजार समेत अगरपुर की जनता जल प्रलय में समाती जा रही है। सबकुछ बर्बाद होता जा रहा है।

रिपोर्ट:- मुकेश कुमार


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *