Lalganj के मंदिर में निकला अजगर शिवलिंग से लिपटा

Spread the love

Vaishali जिले के लालगंज प्रखंड के शीतल भकुरहर गांव में जहाँ चारों ओर बांसवारी और बागान है। इसी के बीच में स्थापित है भगवान नर्मदेश्वर महादेव का मंदिर। हर दिन की तरह ग्रामीण जब मंदिर की साफ-सफाई व पूजा के लिए पहुँचे तो नजारा देखकर आश्चर्यचकित हो गए। लोगों ने देखा कि अजगर भगवान नर्मदेश्वर महादेव के शिवलिंग को लपेट कर घेरे बैठा है। यह खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि इस बीच कई सारे लोग अजगर को देख कर सहम गए। मगर उनमें से कई लोग इसे अलौकिक शक्ति स्वरूप मानकर पूजा-अर्चना करने लगे। उस शिवलिंग के साथ-साथ अजगर की पूजा शुरू होगयी। लोग तरह तरह की मन्नते मांगने लगे।
ग्रामीणों का कहना है कि इस कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने के लिए भगवान ने ऐसा रूप धारण किया है। हालांकि देर रात के बाद अजगर गायब होगया। कहाँ गया किसी को कुछ नहीं पता। बताया जाता है कि मंदिर परिसर में एक विशाल पीपल का वृक्ष है शायद इसी के नीचे से अजगर निकला हो और पुनः अंदर चला गया होगा। लोगों का यह भी कहना है कि पिछले साल भी इसी मंदिर में एक सांप निकला था, जो कुछ दिन मंदिर परिसर में ही ठहरा फिर बाद में गायब होगया

लालगंज के एक गांव में स्थापित भगवान नर्मदेश्वर भगवान का मंदिर।
लालगंज के एक गांव में स्थापित भगवान नर्मदेश्वर भगवान का मंदिर।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *