बैकुंठ शुक्ला की शहादत दिवस पर जनसंपर्क, 14 मई को जरूर पहुँचे जलालपुर गांव

Spread the love

शहादत दिवस समारोह में आने के लिए निमन्त्रण देते कमेटी के सदस्य।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहीद बैकुंठ शुक्ला की शहादत दिवस मनाई जा रही है। शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव लालगंज प्रखण्ड के जलालपुर गांव में 14 मई को होने वाले समारोह की तैयारी को लेकर जनसंपर्क अभियान जोड़ों पर है। इसके तहत भगवानपुर प्रखण्ड के पटेढ़ा पंचायत के पूर्व समिति सदस्य मुकेश कुमार,भाजपा नेता रविन्द्र सिंह,पवन कुमार,पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पत्रकार चितरंजन कुमार,आनंद कुमार, पंचायत समिति सदस्य पवन देव, रामकुमार शाही, मुन्ना शाही, मुखिया राजेश कुमार पाण्डेय उर्फ पिंकू पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष परिषद सदस्य रंजीत कुमार सिंह, पूर्व मुखिया गणेश सिंह, पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह, मुस्कान होटल के मालिक सत्यम कुमार समेत कई गणमान्यों से मिलकर शहीद बैकुंठ शुक्ल शहादत समारोह आयोजन समिति सदस्य किसलय किशोर, राकेश रंजन, रजनीश कुमार आदि ने आमंत्रण पत्र दिया।

साथ ही शहीद बैकुंठ शुक्ला द्वारा देश की आजादी में दिए गए बलिदान पर चर्चा भी किया गया। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभासांसद विवेक ठाकुर और विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद सचिदानंद राय शामिल होंगे। वहीं इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, वीणा, शाही, अजित कुमार, पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, सुधीर शर्मा भी शामिल होंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *