किशलय किशोर को मिला युथ आइकॉन ऑफ बिहार का अवार्ड

Spread the love

वैशाली जिले के सराय पटेढा के प्रो. डॉ उमानन्द किशोर एवम शिक्षिका रंजना कुमारी के पुत्र राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर को उनके अतुलनीय सामाजिक जनपक्षधरीय कार्यो को देखते हुए नारी नीति फाउंडेशन नीतीश चन्द्रा द्वारा पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा, उधोग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार ने युथ आइकॉन ऑफ बिहार के सम्मान से नवाजा है। विदित हो कि पिछले कई वर्षों से किशलय किशोर पूरे बिहार में अपने सामाजिक कार्यो से युवाओं में बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं औऱ वर्तमान समय में राज्य में युवाओं की एक बहुत ही मजबूत टीम तैयार कर चुके हैं।

यह टीम जनपक्षधरीय कार्यो के लिए हर वर्ग में चर्चित हैं। किशलय किशोर आज हर वर्ग के जरूरतमंदों के लिए मसीहा की तरह बनकर उभरे हैं। विशेष तौर पर जरूरतमंद खिलाड़ियों, मरीजों, असहायों के लिए इनके द्वारा किया जा रहा कार्य आज पूरे राज्य में मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। किशलय किशोर को युथ आइकॉन ऑफ बिहार सम्मान मिलने से हाजीपुर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी हैं।

बधाई देने वालों में मुख्य रूप से विधायक डॉ मुकेश रौशन, विधायक सिदार्थ पटेल, एसडीपीओ श्री राघव दयाल, शैलेश कुमार, जीवेश कुमार सिंह, प्रियेश प्रियम, प्रो० सत्येंद्र कुमार, शिक्षक आलोक रंजन, पंकज सिंह, तारकेश्वर गुप्ता, डॉ नितेश शुक्ला, अंशु सिंह, राजा उत्सव, कुन्दन चौधरी, विक्की सिंह, हृदय प्रकाश, प्रजीत वर्मा, प्रवीण कुमार, निखिल राय, सज्जन सिंह, नितेश यदुवंशी, गोलू पांडेय, कुणाल कुमार, इत्यादि हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *