लालगंज में चुनाव की तैयारी पूरी, BDO ने दिया ऐसा निर्देश

Spread the love

चौथे चरण में 20 अक्टूबर हो होने वाले पंचायत चुनाव की सरगर्मी लालगंज प्रखण्ड में तेज हो गयी है। स्वच्छ एवं निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कमर कस लिया है। प्रशासनिक स्तर पर  चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।
लालगंज प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ पुलक कुमार ने चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर कई कोषांगों का गठन किया गया है। लालगंज में कुल 21 पंचायतों में चुनाव होना है। जिसमें कुल वार्डों की संख्या 270 है। इसके लिए कुल 197 भवनों को चयन किया गया है। जिला परिषद की संख्या यहां तीन है, जबकि पंचायत समिति की संख्या 28 है। इसके लिए कुल मतदान केंद्र की संख्या 272 बनाई गई है। चलंत मतदान केंद्र 4 बनाए गए हैं। इसे 21 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। ईवीएम क्लस्टर की संख्या भी 21 है।


लालगंज में चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी जो 1 अक्टूबर तक चलेगा।  समीक्षा की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर तक है तथा नाम वापसी 6 अक्टूबर तक होगा। चुनाव चिन्ह का भी आवंटन 06 अक्टूबर को ही कर दिया जाएगा तथा मतदान 20 अक्टूबर को होगा। मतगणना की तिथि 22 और 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है। बीडीओ के स्तर पर लगातार चुनाव कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *