दुनिया के पांच सबसे सुंदर शहर, हर कोई आना चाहता है यहां एक बार

Spread the love

नई दिल्ली। पोस्ट2पिलरअगर आप देश के बाहर दुनिया घमूना चाहते हैं तो हम आपको ऐेसे ही 10 खूबसूरत शहरों के बारे में बता रहे हैं। इन शहरों में तमाम सुविधाओं के साथ ही प्राकृतिक और मानव निर्मित सुंदरता की भी कोई कमी नहीं है। आइए जानते हैं ऐसे ही शहरों के बारे में जो आश्चर्यजनक वास्तुशिल्प, विस्मयकारी प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति को अपने में समेटे हुए हैं।

वेनिसइस शहर की सुंदरता को आप तभी समझ सकते हैं जबकि आप इसे अपनी आंखों से देखें। दुनिया के इस शहर की सुंदरता के लिए मात्र एक ही शब्द है ‘अद्वितीय’। इस शहर की प्रत्येक इमारत कला का नमूना है और इनकी सुंदरता तब और भी बढ़ जाती है जब इनकी छाया शहर को काटने वाली नहरों में दिखाई देती है। इसका जादुई दृश्य मनोहारी और विस्मयकारी है और यहां पर पहुंचकर हम महसूस करते हैं मानो किसी वास्तविक परी लोक में आ गए हों। यह शहर दुनिया के अन्य आकर्षक स्थलों से इतना अद्भुत है कि किसी दूसरे शहर को वेनिस का नाम देना इसके साथ अन्याय होगा।

पैरिसफ्रांस के राजधानी शहर में सीन नदी और इस पर बने पुलों का नजारा देखते ही बनता है। इसके बहुत अधिक चौड़े मुख्य मार्ग, आश्चर्यजनक चौराहे, शानदार भवन और मोमात्रे (शहर के सबसे अधिक आकर्षक और ऊंचे स्थान) की आकर्षक गलियां यह सिद्ध करने के लिए पर्याप्त हैं कि यह दुनिया के सभी शहरों में सबसे ज्यादा सजीला और नफासत वाला शहर है।

प्राग : इसे हजारों मीनारों के शहर के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस शहर में शानदार, कलात्मक तरीके से सुरक्षित रखी गई ऐतिहासिक इमारतें हैं जोकि इतिहास के प्रत्येक काल का प्रतिनिधित्व करती हैं। इन मीनारों की सराहना के लिए शहर में ‍वितावा नदी पर बने पुलों, विशेष रूप से शानदार चार्ल्स ब्रिज या असाधारण रूप से सुंदर ओल्ड टाउन चौराहे पर अपनी मौजूदगी दर्ज करानी होगी। इसमें आप छोटी गलियों और चौकोर पत्थरों से पटी सड़कों को देखें तो महसूस होगा कि प्राग उन कुछेक शहरों में से एक है जो कि आपकी संवेदनाओं को जगाते हैं।

लिस्बन : भव्य टैगस नदी के नीचे बनी पहाड़ियों से शानदार पहाड़ियों का दृश्य साकार करने वाला लिस्बन दुनिया के सबसे सुरम्य शहरों में से एक है। यहां अप्रत्याशित तरीके से प्रत्येक मोड़ पर सुंदर दृश्य पाए जाते हैं और रंगबिरंगी आकर्षक सड़कों और पहाड़ियों की चोटियों पर बनी सामरिक महत्व की इमारतों की सीढ़ियों और दूर देखने के स्थानों से इन्हें देखा जा सकता है।

रियो डि जेनेरियो : ब्राजील में कहा जाता है कि ईश्वर ने छह दिनों में सारी दुनिया बनाई और पूरा सातवां दिन रियो को बनाने में लगाया। शहर के साथ इ‍तनी प्राकृतिक सुंदरता जुड़ी है कि इसे दुनिया के कुदरती तौर पर सर्वाधिक सुंदर शहरों में गिना जाता है। अगर इस शहर से इमारतों और जनसंख्या को हटा दिया जाए और कोई भी यहां पर प्रसिद्ध सुगरलोफ माउंटेन या कारकोवाडो प्रतिमा के शीर्ष पर जाकर देखे तो उसे दुनिया की सबसे सुंदर प्राकृतिक सम्पदा दिखाई देगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *