बिजली विभाग के कनीय अभियंता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक लालगंज नगर क्षेत्र में बिजली चोरों पर अंकुश लगाने हेतु किये गये कार्रवाई में पांच उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गयी। जिसमें बिजली विभाग लालगंज के आलोक कुमार सहायक विद्युत अभियंता,उमेश साह कनीय विद्युत सारणी,अवधेश कुमार,विकास कुमार की टीम ने छापेमारी में अहम भूमिका निभाई। जिसमें वार्ड नंबर 20 निवासी वैद्यनाथ चौधरी के पुत्र विश्वनाथ चौधरी के घर पर छापेमारी की गई तो विद्युत चोरी का मामला सामने आया। जिस पर पिछला बकाया 9,625 रूपया था। इस दौरान कनेक्शन काटते हुए सात हजार नौ सौ छ: रूपये जुर्माना किया गया। दूसरे मामले में अगरपुर वार्ड नंबर 12 निवासी मो नसीरूद्दीन के पुत्र मो शरफुद्दीन पर विद्युत चोरी के मामले में बकाया 52,021 रूपये के साथ 4,667 रूपये जुर्माना किया गया। साथ ही कनेक्शन काट दिया गया। तीसरा मामला बरबन्ना वार्ड नंबर 12 का है।
जहां के मो सफरूद्दीन के पुत्र मो क्यूम पर पिछला बकाया 82,229 रूपया था। बावजूद वो बिजली चोरी कर रहा था। उनपर भी बिजली विभाग ने 12,111 रुपये का जुर्माना लगाया है। चौथा मामला चिमनापुर वार्ड नंबर 12 का है। जहां के देवनाथ सहनी के पुत्र राजीव सहनी पर भी पूर्व का बकाया जमा नहीं करने एवं बिजली चोरी के मामले में 10,000 रूपये जुर्माना लगाया गया है। पांचवा मामला वार्ड नंबर 9 के अनूपी साह के पुत्र मुनेश्वर साह का है। जिस पर पूर्व का 1,17,790 रूपया बकाया है। जिसे बिजली चोरी में 2,679 रूपये जुर्माना किया गया है। साथ ही लालगंज थाना में सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। विभाग के SDO का कहना है कि किसी भी हाल में बिजली चोरी पर लगाम लगाया जाएगा।