राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके पैतृक गांव बिहार के वैशाली जिले के शाहपुर को कंटेनमेंट जोन में बदलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। महनार के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदर्शन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के घर के आसपास का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकारी दिशा निर्देश के मुताबिक रघुवंश प्रसाद सिंह के घर के आसपास के चौहदी को लिया गया है ताकि इसे कंटेनमेंट जोन में बदलते हुए इलाके को सील किया जा सके है। डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके परिजनों एव उनसे मिलने जुलने वाले लोगों का भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लिया जाएगा। उन्हें कोरेंटिन किया जाएगा। परिजनों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान 3 महीने से रघुवंश प्रसाद सिंह अपने गांव शाहपुर में ही रह रहे थे इस दौरान उनसे मिलने वालों में राजद के कई विधायक भी शामिल है। परिजनों के मुताबिक बीते 3 दिनों से उन्हें खासी और बुखार हो गया था। स्थिति बिगड़ते देख मंगलवार को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया जहां जांच के बाद उनका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। जिसके बाद राजनीतिक एवं प्रशासनिक महकमे में हड़कंप है। वहीं बीडीओ सुदर्शन के मुताबिक गांव में पहुँच गयी है। जिसके गांव को कंटेन्मेंट जोन बनाने के साथ इलाके को सील करने की कार्रवाई में जुट गई है। दूसरी ओर पार्टी के कई ऐसे कार्यकर्ता जो हाल हो में पूर्व मंत्री से मिले थे वे सभी कोरोना वायरस को लेकर भय के साये में जी रहे हैं।