लालगंज में लालू प्रसाद यादव की प्रतिक्षा करते राजद समर्थक।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का लालगंज के बसंता जहानाबाद पंचायत के पोझियां चौक पर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व लालगंज मुखिया संघ अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया गणेश राय ने किया। मुखिया समेत अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के सम्मान में नारेबाजी की और फिर माला सौंपा। मुखिया गणेश राय ने बताया कि लालू यादव गरीबों के मसीहा है। उन्हें सदा खाना पसंद है। जो एक आम आदमी का भोजन है वहीं खाना लालू यादव भी बड़े पसंद से खाते हैं। यही वजह है कि मुखिया गणेश राय ने अपने घर से सत्तू का पराठा भुजिया दही टिफिन में लेकर पहुंचे थे।

लालू प्रसाद के आते ही सम्मान के बाद उन्हें वह टिफिन सौंप दिया। वहीं भगवानपुर प्रखंड के राजद नेता केदार प्रसाद भी माला लेकर लालगंज पहुंचे थे। उन्होंने भी कहा कि लालू जी को आग पर सेका हुआ लिट्टी, हरी मिर्च मूली प्याज बहुत पसंद है। इसलिए उनके लिए केदार प्रसाद ये सारा खाना लेकर पहुंचे और उन्हें सौंप दिया। इस दौरान लालू प्रसाद ने सेहत का ख्याल रखते हुए गाड़ी से बिना उतरे खिड़की खोलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। लोगों द्वारा लाया गया भोजन को रखा लिया फिर आगे के लिए रवाना हो गए।बता दें कि लालू प्रसाद यादव पटना से मुजफ्फरपुर के पारू विधानसभा स्थित पूर्व विधायक मिथलेश राय की श्रद्धांजलि सभा के लिए रवाना हुए। इसी क्रम में वे लालगंज के पोझियां में भी रुके।