बिहार सरकार द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में 2.51 करोड़ पौधरोपण का संकल्प लिया गया है। इस कड़ी में पानी रे पानी अभियान के साथियों द्वारा पूरे राज्य में लगभग एक लाख पौधा लगाया जा रहा है। ‘पानी रे पानी’ अभियान की ओर से इस अवसर पर पूरे राज्य में पर्यावरण की पाठशाला प्रारम्भ की जा रही है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव रंजन मिश्रा महानिदेशक, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार के द्वारा रविवार 9 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा। सम्पूर्ण भारतवर्ष से अनेकानेक गणमान्य व्यक्ति, पर्यावरणविद, समाजसेवी एवं कार्यकर्ता बच्चों के साथ अपने अनुभव एवं भविष्य में पर्यावरण संवर्धन के लिए किये जाने वाले प्रयासों पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत पहला केंद्र गणतंत्र की जननी वैशाली स्थित बुद्ध वर्ल्ड स्कूल को बनाया गया है।
हर जिले से एक स्कूल बनेगा नोडल विद्यालय
ज्ञातव्य हो कि ‘पानी रे पानी’ अभियान जाने-माने पर्यावरणविद एवं पत्रकार पंकज मालवीय के नेतृत्व में भूजल संरक्षण एवं संवर्धन पर अनवरत कार्य कर रही है। अभियान के तहत भविष्य की योजनाओं को लेकर विद्यालय के निदेशक कृष्ण कुमार ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘पानी रे पानी’ हमारी आने वाली पीढ़ी, विशेष कर स्कूली बच्चों को अपने वातावरण, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी। इसके तहत प्रत्येक जिले से एक स्कूल को नोडल विद्यालय के रूप में चिन्हित किया जाएगा।
स्कूली बच्चे पौधरोपण कर मनाते है जन्मदिन
कृष्ण कुमार ने बताया कि यह विद्यालय सदैव पर्यावरण, जल संरक्षण एवं पौधरोपण के प्रति समर्पित रहा है। जिसका जीता-जागता प्रमाण विद्यालय का 10 एकड़ में फैला हरित प्रांगण है। इसमें सैकड़ों पेड़-पौधे मुख्यतः बच्चों के द्वारा ही रोपित है। इनकी नियमित देखभाल, संवर्धन में भी बच्चें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे अपना जन्मदिन भी कम-से-कम एक पौधा लगाकर मनाते है। यदि हम सभी ऐसा ही संकल्प लें तो निश्चित ही पृथ्वी का कायाकल्प हो जाये।