TLalganj 23 नवम्बर 2019 को हाजीपुर के मुथूट फाइनेंस कम्पनी के 55 किलो सोना लूट कांड के मास्टरमाइंड के भाई के घर छापेमारी कर सोना बरामद करने की चर्चा जोड़ों पर है। दअरसल इस कांड का मुख्य अभियुक्त वीरेंद्र शर्मा लालगंज थाना क्षेत्र के बलुआ बसंता गाँव का रहने वाला है। ग्रामीणों की माने तो शुक्रवार को उसके भाई के घर पर वैशाली एसपी गौरव मंगला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस पहुँची। इस दौरान पुलिस अपने साथ एक अपराधी को लेकर भी आई। इस दौरान सोना बरामद करते हुए उसकी भाभी शांति देवी को पुलिस हिरासत में लेकर चली गई।
नाकाबंदी कर की गई छापेमारी
तकरीबन 100 की संख्या में बलुआ बसंता गांव में पहुंची पुलिस ने आसपास के सभी घरों को मानों शील कर दिया, और किसी भी व्यक्ति को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं दी गई। इतना हीं नहीं वीरेंद्र शर्मा के भाई स्व अनिल शर्मा के घरवालों को भी घर मे बंद कर छापेमारी की गई।
वीरेंद्र शर्मा को साथ लेकर आई पुलिस
मास्टरमाइंड वीरेंद्र शर्मा की भतीजी काजल कुमारी ने बताया कि पुलिस ने पहले उसके एक कमरे में गड्ढा खोदकर सोना खोजने का प्रयास की, मगर जब वहाँ सोना नहीं मिला तो साथ में लाए नकाबपोश अपराधी को पीटना शुरू की। उसका कहना है कि इतना हीं नहीं इस दौरान उनकी मां शांति देवी को भी पीटा गया। इस दौरान पुलिस घर में रखे बैग के साथ स्व. अनिल शर्मा की पत्नी को भी उठा ले गई।
चापाकल के नीचे जमीन के अंदर से सोना मिलने की चर्चा
बसंता जहानाबाद पंचायत के वार्ड तीन के वार्ड सदस्य सुरेंद्र पासवान ने बताया कि 05 जून 2020 को दोपहर में अचानक काफी संख्या में पुलिस घुसी और सभी को घर में रहने का आदेश की। जिस वजह से सभी अपने घर से हीं पूरे घटनाक्रम को देख रहे थे। उनका कहना है कि पुलिस अपने साथ वीरेंद्र शर्मा को नकाबपोश कर लायी थी और उसी की निशानदेही पर पूरी छापेमारी हुई। उनकी निशानदेही पर घर के चापाकल को उखाड़ा गया। जिसके बाद जमीन के अंदर छुपाकर रखे सोना को पुलिस बरामद की। सोना एक बोरे में छुपाकर जमीन के अंदर गाड़ा गया था। जिसे बोरे से निकालकर एक बैग में भरकर पुलिस ले गई। उन्होंने बताया कि बरामद सोना लगभग पांच किलोग्राम था।
पुलिस ने किया मामले से इनकार
लालगंज थाना पर पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं हैं।
मुज़फ़्फ़रपुर में हुए 32 किलो सोना लूट मामले में वीरेंद्र शर्मा के घर हो चुकी है कुर्की
मुजफ्फरपुर में मुथूट फाइनेंस कंपनी से 32 किलो सोना लूट मामले का आरोपी बलुआ बसंता गाँव निवासी वीरेंद्र शर्मा के घर मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सदर थाना और लालगंज थाना ने संयुक्त रूप से जनवरी 2020 में कुर्की जब्ती की थी। दअरसल वीरेंद्र शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले के सीजीएम कोर्ट द्वारा कांड संख्या 100/ 19 में आठ नवंबर 2019 को इश्तेहार निकाला गया था। जिसमें उसे फरार बताते हुए जल्द से जल्द न्यायलय के समक्ष उपस्थित होने की बात कही गई थी। न्यायालय द्वारा दिए गए समय सीमा के अंदर उपस्थित नहीं होने के बाद कुर्की जब्ती की गई थी। ज्ञात हो कि हाजीपुर में हुए मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा से 55 किलो सोना लूट मामले के बाद आरोपी वीरेंद्र शर्मा के घर आठ नवंबर 2019 को मुजफ्फरपुर की पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया था।