पुलिस चौकी के सामने हो गयी चोरी, देखती रह गयी पुलिस ने बाद में दी ऐसी सफाई…

Spread the love

पुलिस गश्ती में और चोर चोरी कर रहे मस्ती में…
ये हाल है लालगंज का है…जहां कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए वैशाली पुलिस लगातार गश्ती करती है मगर इसका कोई असर चोर और अपराधियों पर होता नहीं दिख रहा है…
दो दिन पूर्व जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक से एक करोड़ 19 लाख की लूट हो जाती है…ठीक उसी के दूसरे दिन इसी जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एनएच 22 पर पार्सल वैन को लूट लिया जाता है…और अब ताजा मामला लालगंज थाना से है…जहां पुलिस चौकी नम्बर 2 से सटे एक मकान में चोर चोरी कर लेता है और पुलिस को भनक तक नहीं लगती।


लालगंज प्रखंड कार्यालय और पुलिस चौकी नाका नम्बर 2 से सटे एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। मकान के मेन गेट के ताले को तोड़कर करीब 3 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गई। अहले सुबह पड़ोसियों ने जब ताला टूटा देखा तो मकान मालिक और उनके रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे सज्जाद हुसैन ने बताया कि ये मेरा ससुराल है। जहां चोरों ने ताला काटकर चोरी की है। बेटी की शादी के लिए रखा सामान समेत करीब 3 लाख रुपये की संपत्ति चोर उठा ले गए। सज्जाद हुसैन ने बताया कि घर के सभी लोग गैंगटॉक में रहते है। यहाँ बीते कुछ सालों में लगातार यह तीसरी बार चोरी हुई है। इस से पहले भी दो बार थाने में शिकायत की गई थी बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही वजह है कि चोरों का मनोबल बढ़ता चला गया और लगातार चोरी हो रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *