गृहस्वामी ने घर में चोरी होने का आवेदन थाना को दिया। आवेदन मिलने के बाद जब पुलिस चोरी के मामले की पड़ताल करने पहुंची तो सीओ ने कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा बैंक के बंधक सम्पति को जब्त कर भौतिक दखल दिलाने के आदेश के अलोक में घर को सिल करने की बात थानाध्यक्ष को बताई। जिसके बाद यह बात सामने आयी कि उक्त घर पर लाखों रुपये का लोन है। लोन चुकता नहीं करने के कारण जिला प्रशासन द्वारा बैंक के बंधक सम्पति को जब्त कर भौतिक दखल दिलाने का आदेश हुआ है।
मामला वैशाली जिला के करताहां थाना के घटारो चतुर्भुज गाँव का है। गुरुवार की सुबह गृस्वामी संजीव कुमार द्वारा करताहां थाना को सूचित किया गया कि बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर के गेट का ताला काटकर लाखों रूपये के सामान की चोरी कर ली।बुधवार की रात वे लोग घर पर नही थे। गुरुवार की अहले सुबह उन्हें पड़ोसी से घर में चोरी होने की जानकारी मिली। जब वो घर पहुंचे तो देखा कि घर का गेट का ताला काटकर फेंका हुआ है और चोरों ने कीमती सामान, गहना, कपड़ा,और नकदी समेत की चोरी कर ली। सूचना मिलने पर जांच पड़ताल के लिए करताहां थाने की पुलिस बल के साथ पहुंची। उसी समय अंचलाधिकारी लालगंज स्मृति साहनी ने करताहां थानाध्यक्ष गुंजन कुमारी को घटारो में लालबाबू साह के बेटे संजीव कुमार के घर को आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को दखल दिलाने हेतु पुलिसबल को संजीव कुमार के घर पर भेजने का निर्देश दिया। ऐसे में एक ओर जहां गृहस्वामी द्वारा घर में चोरी होने की सूचना देते हुए मामला दर्ज करने का आवेदन दिया गया था, वहीं लालगंज सीओ द्वारा उसी घर को सील कराने का निर्देश प्राप्त हुआ। कुछ ही देर में अंचलाधिकारी स्मृति साहनी आधार हाउसिंग फाइनैंश लिमिटेड के कर्मियों के साथ बंधक सम्पति को जब्त कर भौतिक दखल दिलाने पहुंची और कारवाई करते हुए उक्त घर को सील कर दिया गया। इस मौके पर अंचलाधिकारी स्मृति साहनी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बैंक के बंधक सम्पति को जब्त कर भौतिक दखल दिलाने का निर्देश दिया गया था। जिसके अलोक में कारवाई की गयी है।