नकली सामान बनाने का लालगंज हब बनता जा रहा है।हाल के दिनों में नकली पेंट,दवा और कॉस्मेटिक सामान बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन कंपनी के कर्मचारियों की सूचना पर लालगंज पुलिस ने की थी। बावजूद इसके ऐसे अवैध धंधों पर लगाम नहीं लग आप रहा है। ताजा मामला लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर ग्यारह का है। जहाँ नकली सामान बनाने वाली फैक्ट्री की गुप्त सूचना कंपनी वालों को हुई। जिसके बाद ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी गुरमिया निवासी मो.सदुल्लाह के संज्ञान में मामला आया। कर्मचारी ने लालगंज थानाध्यक्ष सी बी शुक्ला को इसकी जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वार्ड ग्यारह के चकशाले निवासी सकलदेव साह के पुत्र गुड्डू साह के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गुड्डू साह के घर से नकली disprin टेबलेट, निहार, शांति आंवला तेल व इमामी लिमिटेड कंपनी का केश तेल के अलावा खाली बोतल, रैपर, ढक्कन, रॉ मेटेरियल भारी मात्रा में बरामद की गई है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते हीं धंधेबाज भाग निकला। इस मामले में कंपनी के कर्मचारी ने एफआईआर कराई है। जिसके बाद पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।