हाजीपुर में बैंककर्मी के घर में भीषण चोरी, पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

Spread the love

चोरी के बाद घर में बिखरे पड़े सामान।

कहते हैं न्याय मिलने में अगर देर हो रही हो तो वह भी सबसे बड़ा अन्याय है। ये मामला है हाजीपुर टाउन थाना क्षेत्र के मगरहट्टा निवासी बैंक कर्मी ओम प्रकाश चौधरी का। हालांकि मामले पर धूल भले ही पड़ गया है मगर ये खबर आपको टाउन थाने की पुलिस की संवेदनहीनता से सीधा रूबरू करा देगी। घटना है बीते 18 दिसम्बर 2022 की। बैंककर्मी ओमप्रकाश चौधरी दूसरे प्रदेश में रहकर नौकरी कर रहे हैं। मगरहट्टा मोहल्ले में उनके घर पर एक रिश्तेदार आते जाते देखभाल किया करते थे। इसी बीच कुछ चोरों को इसकी भनक लग गई जिसके बाद चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया।

 

गोदरेज पलंग पेटी बक्सा तोड़कर सोने चांदी के आभूषण बर्तन समेत कई कीमती सामान की चोरी कर ली गई। बैंक कर्मी की पत्नी पूजा के मुताबिक उनके पति को बैंक से कई चांदी के दुर्लभ सिक्के भी मिले थे,जिसकी चोरों ने चोरी कर ली। मामले में पीड़ित के एक रिश्तेदार में टाउन थाना में आवदेन देकर घटना से पुलिस को अवगत करा दिया था। उस आवेदन में पीड़ित के रिश्तेदार ने बताया है कि वो दो तीन दिन तक मकान की देखभाल करने नहीं आ सके।

*देखिये कैसे फलों की टोकरी में रखा गया था जिंदा बम, मचा हड़कंप…खुद देखिए*

इसी बीच 18 दिसंबर को जब वे पहुंचे तो घर में चोरी होने की जानकारी मिली। पीड़ित पक्ष ने मामले में न्याय की गुहार लगाई है। मगर सबसे हैरत वाली बात ये रही कि उस वक्त चुनाव कार्य का हवाला देकर पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया और आजतक कारवाई तो दूर कोई प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो सकी। इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि एक आवदेन आया था। मगर उस आवेदन में पीड़ित पक्ष का कोई मोबाइल नम्बर नहीं होने की वजह से पुलिस टीम पीड़ित के घर नहीं पहुंच सकी। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष सामने आकर पूरी जानकारी देते हैं तो इसमें उचित कानूनी कारवाई की जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *