Hajipur HDFC बैंक लूट का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार, ऐसे दिया था लूट को अंजाम

Spread the love

लूट की रकम के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी मनीष कुमार।

वैशाली पुलिस ने बीते दिनों एचडीएफसी बैंक में हुई एक करोड़ 19 लाख रुपए कैश लूट का खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एचडीएफसी बैंक से लूटी गई 88 लाख 67 हजार 500 रुपये बरामद कर ली है जबकि इस मामले में घटना में शामिल तीन अपराधियों समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। वैशाली एसपी के मुताबिक वैशाली समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर पुलिस के साथ पटना एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़े कांड का खुलासा किया जा सका है। वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि लूट गिरोह के द्वारा हाजीपुर समेत मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में 4 बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अनुसंधान के दौरान चारों लूट कांड का एक साथ खुलासा किया गया। वैशाली एसपी के मुताबिक हाजीपुर समेत मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में वे बैंक लूट में काफी समानता देखी गई, जिसके बाद पुलिस बैंक लूट का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।

लूटी गई रकम बरामद।

हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक लूट मामले के साथ मुजफ्फरपुर समस्तीपुर बैंक लूट का भी खुलासा हो सका और इस दौरान हाजीपुर बैंक लूट के साथ मुजफ्फरपुर समस्तीपुर बैंक लूट मामले में कुल राशि 93 लाख 19 हजार 500 रकम की बरामदगी की गई है। वह अपराधियों के पास से दो पिस्टल 13 कारतूस 3 बाइक और लूट कांड के दौरान इस्तेमाल किए गए कपड़े बरामद किये गए है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वैशाली पुलिस ने इस लूट कांड को बड़ी चुनौती बताया साथ ही इस उद्भेदन को बड़ी सफलता भी कही। बताते चलें कि बीते 10 जून को दिनदहाड़े अपराधियों ने नगर थाना इलाके में एक करोड़ 19 लाख की लूट कर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दी थी। जिसके बाद पुलिस ने 1 सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद बड़े लूट कांड का खुलासा करने में सफलता हासिल की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *