Bihar के वैशाली जिले में कोरोना पॉजिटीव मरीजों का आंकड़ा दिनप्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शुरू से अंत तक ऑरेंज जोन बने रहे वैशाली में एक बार फिर 13 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले है। 11 पॉजिटीव मरीज हाजीपुर में, तो एक गोरौल में वहीं पातेपुर में एक कोरोना पॉजिटीव मरीज मिला है। रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।
आपको बता दें कि अब ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट उन प्रवासियों का आरहा है जो क्वारणटाइन सेंटर से चोरी छिपे भाग कर या होम क्वारणटाइन किये गए है या फिर प्रशासन की लापरवाही के कारण गांव में पहुँच गए है।
हालांकि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वस्थ्य विभाग उन मरीजों को वापस आईशोलेशन सेंटर में भेजने की तैयारी में जुट गई है।
देखा जाए तो कहीं न कहीं ये आंकड़े लोगों में दहशत का माहौल बना रहा है। ऐसे में प्रवासियों के क्वारणटाइन सेंटर से गांव-घर में आने के बाद उनका पॉजिटीव रिपोर्ट आना आम लोगों की सुरक्षा में सेंध लगता दिख रहा है।
बिहार में कोरोना पॉजिटीव मरीज की संख्या करीब साढ़े चार हजार पहुँच गयी है। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 25 हो गयी है। राहत की बात यह है कि इनमें से ठीक होने वालों की संख्या दो हजार से अधिक है।
वहीं देश की बात करें तो कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार से अधिक होगयी है। इनमें से ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख 41 हजार से अधिक है। हालांकि इससे मरने वालों की संख्या 6 हजार से अधिक है।