लालगंज नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में दो लोगों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस संबंध में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में एक व्यक्ति की तबियत तीन दिन पूर्व खराब हुई थी। जिसे पटना इलाज के लिए ले जाया गया था। इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई थी। इलाज के दौरान हीं उसका कोरोना जाँच भी कराया गया मगर रिपोर्ट आने से पूर्व हीं उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिजन का भी सैम्पल लिया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उनकी पत्नी और एक भाई का पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड हाजीपुर भेज दिया गया है। वहीं अन्य लोगों का भी बुधवार को जांच के लिए सैम्पल लिया जाएगा। आपको बता दें कि 14 जुलाई को वैशाली जिले में कुल 11 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले। वहीं मुज़फ्फरपुर जिले में करीब 82 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले है। दूसरी ओर पूरे बिहार की बात करें तो आंकड़ा करीब 18800 के पार पहुँच गया है। इसके मद्दे नजर पूरे बिहार में 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू कर दिया गया है। गौरतलब हो कि बीते दो दिन पूर्व लालगंज बाईपास मंडी के पास खरौना गांव के ग्रामीणों ने कोरोना के डर से गांव को खुद से सील करते हुए मंडी बंद कराने की मांग की थी। इस दौरान भी लोगों ने नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत होने की आशंका जाहिर की थी। जिसका अब रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद से पूरे लालगंज में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं लालगंज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक का अब रिपोर्ट निगेटिव आया है। इसके बाद उन्हें पटना एम्स से छुट्टी दे दी गयी है। इससे बैंक के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।

Spread the love


लालगंज नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में दो लोगों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस संबंध में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में एक व्यक्ति की तबियत तीन दिन पूर्व खराब हुई थी। जिसे पटना इलाज के लिए ले जाया गया था। इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई थी। इलाज के दौरान हीं उसका कोरोना जाँच भी कराया गया मगर रिपोर्ट आने से पूर्व हीं उनकी मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिजन का भी सैम्पल लिया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उनकी पत्नी और एक भाई का पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड हाजीपुर भेज दिया गया है। वहीं अन्य लोगों का भी बुधवार को जांच के लिए सैम्पल लिया जाएगा।
आपको बता दें कि 14 जुलाई को वैशाली जिले में कुल 11 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले। वहीं मुज़फ्फरपुर जिले में करीब 82 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले है। दूसरी ओर पूरे बिहार की बात करें तो आंकड़ा करीब 18800 के पार पहुँच गया है। इसके मद्दे नजर पूरे बिहार में 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि बीते दो दिन पूर्व लालगंज बाईपास मंडी के पास खरौना गांव के ग्रामीणों ने कोरोना के डर से गांव को खुद से सील करते हुए मंडी बंद कराने की मांग की थी। इस दौरान भी लोगों ने नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत होने की आशंका जाहिर की थी। जिसका अब रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद से पूरे लालगंज में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं लालगंज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक का अब रिपोर्ट निगेटिव आया है। इसके बाद उन्हें पटना एम्स से छुट्टी दे दी गयी है। इससे बैंक के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *