मौसम विभाग ने उत्तर बिहार सहित राज्य के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से 26 जून को उत्तर बिहार के वैशाली और मुज़फ़्फ़रपुर समेत कई जिलों के लिए खास अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन भारी बारिश होने की संभावना बतायी जा रही है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबन्धन विभाग से लेकर एनडीआरएफ तक को अलर्ट कर दिया गया है। लगभग 10 जिलों को रेड जोन में रखा गया है वहीं कुछ जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में शुक्रवार 26 जून को उत्तर बिहार के वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उन जिलों के डीएम को भी मुख्यालय की ओर से खास तौर तैयार रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के ऊपर से एक टर्फ लाईन गुजर रहा है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और टर्फ लाईन के कारण ही उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है।