मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अगले 48 घंटे तक राज्य में अलर्ट जारी किया है। ऐसे तो भारी बारिश हो ही रही है, मगर अब आकाशीय बिजली/ ठनका/ वज्रपात होने की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि अगले तीन दिनों के दौरान यानी 18 जून तक आकाशीय बिजली गिरने की काफी संभावना है।
यदि ऐसा हुआ कि बारिश के दौरान आप घर से बाहर हैं और उसी छण आकाशीय बिजली कड़क रही है तो किसी पक्के घर में शरण लेकर खुद की हिफाज़त करें। टीन या धातु से बने छत वाले मकानों से दूर रहें।
बाढ़ का भी खतरा अब मंडराने लगा
गौरतलब हो कि बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराना शुरू हो गया है। इसको लेकर बिहार सरकार ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। बीते 10 सालों की बात करें तो पहली बार गंडक बराज से करीब 3 लाख क्योसेक पानी छोड़ा गया है। इससे गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि को संभावना जताई गई है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
ऐसे बचे आकाशीय बिजली व वज्रपात से
• पेड़ों के नीचे पनाह ना लें
• तालाब व अन्य जलाशय में नहाने या जाने से बचें
• खुले मैदान, बरामदे व छत पर ना जाएं
• बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें
• तार वाले टेलीफोन का उपयोग ना करें
• खिड़कियां व दरवाजे बंद रखें
• सफर के दौरान अपने वाहन के भीतर ही रहें।
रिपोर्ट:- स्निग्धा त्यागी…