मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के अधिकांश जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसमें भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है। 15 जून से लेकर अगले 48 घंटे तक बिहार की अधिकांश जिलों के लिए चेतावनी दी गयी है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार के मुताबिक कई जिलों में वज्रपात से ले कर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है, तो वहीं राज्य के उत्तरी भाग तथा गंगा नदी से सटे कई ऐसे जिले हैं जहा भारी से अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।
अगले 48 घंटे तक होने वाली बारिश से जनजीवन के अस्त व्यस्त होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। यातायात और बिजली सेवा के बाधित होने की भी आशंका जतायी गयी है। साथी ही गंगा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी होने की संभावना को लेकर अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा है कि जैसे ही बिजली चमकने लगे तो नागरिक पक्के घर में शरण लेकर खुद की हिफाज़त करें।
इस जिलों के लोग रखें विशेष ध्यान
#पटना, वैशाली, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर, कटिहार, भोजपुर, सारण, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया व भागलपुर।
इसके अलावा अन्य जिले के लोगों को भी अधिक सावधान रहने की जरूरत है। तेज हवा के साथ बारिश से भारी क्षति को लेकर चेतावनी भी दी गयी है।
रिपोर्ट:- स्निग्धा त्यागी…