पारू थाना क्षेत्र के कोइरिया जागीर गांव में शुक्रवार को शौच के दौरान पैर फिसल जाने से गांव के ही चौर में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान इसी गांव के जयराम राय के 14 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने अपने स्तर से काफी मशक्कत के बाद खोजबीन कर मिथुन को पानी से बाहर निकाला। परिजन उसे बेहोश समझकर पारू पीएचसी में भर्ती कराये, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना को लेकर पंचायत के सरपंच पति बच्चा बाबू राम ने बताया कि मिथुन शुक्रवार को अपने घर से शौच के लिए खेत की ओर गया था। वहीं पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। थानेदार राजेंद्र साह ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं जैसे ही घटना की सूचना मिली उसके बाद अंचल प्रशासन की मदद से पारू विधायक अशोक कुमार सिंह मृतक के गांव पहुँच पर परिजन को चार लाख की राशि का चेक दिया। साथ ही ढाढस बधाया। मौके पर सीओ, अरविंद सिंह, दिनेश चौधरी, सुखारी मियां एवं शम्भू भगत भी मौजूद थे।
रिपोर्ट :- विकास मिश्रा