दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय युवा विकास परिषद एवं नवगीतिका रसधार के सयुंक्त बैनर तले हथसारगंज के मां काली मंदिर परिसर में भक्ति गीतों का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने दुर्गा माता की स्तुति करते हुए दर्जनों भक्ति गीत गाकर उपस्थित श्रोताओं को पूरी तरह से भक्ति के रस में डुबो दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक अवधेश सिंह और लोक गायिका नीतू नवगीत एवं राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने कहा कि माँ दुर्गा की आराधना औऱ स्तुति से हमें विशेष प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है, नवरात्रि में फलाहार पर रहकर माँ की आराधना एवं भक्ति भजन करने वाले भक्त पर माता की असीम कृपा बरसती है। मां दुर्गा का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। लोक गायिका नीतू नवगीत ने कहा कि नवरात्रि के दौरान हम मां के नौ रूपों की पूजा करते हैं। सप्तमी के दिन मां कालरात्रि की उपासना का विधान है। मां की कृपा होने पर ब्रह्मांड की समस्त सिद्धियों का द्वार खुलने लगता है और आसुरी शक्तियों का नाश हो जाता है।
या देवी सर्वभूतेषु सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने सबसे पहले गणेश वंदना की प्रस्तुति की। नीतू ने उसके बाद देवी मां का पचरा निमिया के डार मैया लागेली झुलनवा कि झूली झूली ना गाकर भक्ति का माहौल बनाया। फिर उन्होंने झूला गीत झूला लागल बा निमिया के डार झुलेली मैया झूम झूम के गाया। महाकवि विद्यापति की रचना जय जय भैरवी असुर भयावनि को श्रोताओं ने खूब पसंद किया। सुदर्शन जी महाराज द्वारा लिखित मैया तू दरस दिखा दे भी खूब पसंद किया गया। लाली चुनरिया शोभे हो शोभे लाली टिकुलिया मैया के भावे लाले रंगवा हो पर दर्शक झूमते रहे। उन्होंने पुजे दुनिया चरणिया तोहार माई तोहर महिमा तो बाटे अपार माई गाया जिसे खूब पसंद किया गया।
झिझिया गीत तोहरे भरोसे बरहम बाबा झिझिया बनवली हो, शेरबा तोहरे बा सवारी हो जगदंबा शेरावाली, पुजवा के थाल मैया भइली तोर चरणिया जैसे गीतों से भक्ति की गंगा बहती रही। जगदंबा घर में दियरा बार अइनी हे को ही श्रोताओं ने खूब पसंद किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोज कुमार सुमन ने नाल पर, रवीश कुमार मिश्रा ने तबला पर, सुजीत कुमार ने हारमोनियम पर और पिंटू कुमार ने पैड पर संगत किया। कार्यक्रम के दौरान महिला थाना अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, राकेश यादव, तारकेश्वर प्रसाद, संगीता गुप्ता, जीवेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के राजा उत्सव, अंशु सिंह, नगर अध्यक्ष प्रजीत वर्मा, निखिल रॉय, कुन्दन चौधरी, पिंटू पांडेय, नितेश यादव, सज्जन सिंह, योगेश मिश्रा, कुमार गौरव, प्रवीण कुमार, पवन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।