बिहार में 14 जून को दस्तक देगा मॉनसून, गर्मी से राहत

Spread the love

बिहार के लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मॉनसून 14 जून को दस्तक देगा। मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

वैशाली समेत कई जिलों में आसमान में उमड़ते बादल।

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मॉनसून की एंट्री केवल एक दिन की देरी से हो रही है। मॉनसून हवाएं पूर्वी बिहार के एक दम करीब से गुजर रही है। इसी वजह से पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश हुई है। साथी ही उत्तर बिहार के वैशाली, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में वातावरण ठंडा हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर 13 जून को शाम तक अच्छी बारिश हो गई तो 14 जून को कभी भी मॉनसून आने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
इस सम्बन्ध में बताया गया कि मॉनसून की आधिकारिक घोषणा तब होती है जब इस मौसम में लगातार दो दिनों तक बारिश होती है। अगर 14 जून को मॉनसून बिहार में आता है तो बीते पांच सालों में यह समय पर माना जायेगा। इसके साथ ही राजधानी पटना सहित राज्य के तकरीबन सभी जिलों में आंधी पानी की भी सम्भवना है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *