दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय के निदेशक राजू खान ने वैशाली डीएम से अपील करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी उपकरण बैंक की शुरुआत होनी चाहिए। जिसका लाभ गरीब छात्र-छात्राओं को मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। ऐसे में कई बच्चे ऐसे भी हैं जिनके पास मोबाइल नहीं है और वे ऑनलाइन क्लास करने में असमर्थ हैं।
श्री खान ने गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में मदद के लिये जिला के बुद्धिजीवी और व्यवसायी वर्ग से उपकरण बैंक (जिला मुख्यालय) में डीएम के पास एक मोबाइल दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप स्मार्ट एंड्रायड मोबाइल, लैपटाप, टैब व कम्प्युटर वग़ैरह जिला के डीएम ऑफिस में दान करें ताकि जो बच्चे जरूरतमंद हैं उन तक ये उपकरण डीएम के माध्यम से पहुंचाया जा सके। राजू खान ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थान को अब धीरे धीरे खोलने की ज़रूरत है। क्योंकि इससे शिक्षा पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। आप लंबे समय तक ऑनलाइन मोड में शिक्षण का कार्य जारी नहीं रख सकते।