वैशाली जिला के लालगंज-वैशाली मुख्यमार्ग के बाईपास सब्जी मंडी के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की देर रात हुई मौत के बाद सोमवार को जमकर बवाल हुआ। मृतक मथुरापुर गंज निवासी सुनील कुमार के परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रख कर टायर जलाकर आगजनी करते हुए अपनी मांग पर डटे रहे। लोगों का आरोप था कि घटना के बाद में अधिकारी सुस्त पर जाते हैं इस वजह मुआवजा नहीं मिल पाता है।
सुबह करीब 8 बजे से लेकर 11बजे तक लोगों ने लालगंज वैशाली मुख्य मार्ग को बाईपास में जाम कर रखा। इस दौरान सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गयी। आवागमन पुरी तरह धराशायी हो गया। इस बीच पैक्स अध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला, रविन्द्र राय, विनोद राम, मुकेश पासवान सुधांशु कुमार आदि ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया।
बाद में सूचना पर पहुँचे बीडीओ पुलक कुमार और थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने लोगों को समझा बुझाकर आपदा मद से चार लाख रुपये और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिलवाने के भरोसा दिलाया जिसके बाद लोग शांत हुए। हालाँकि इस बीच कबीर अंत्येष्टि योजना से 3 हजार रुपये देने की जब बात आई तो लोगों ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया प्रमोद बैठा को देते हुए घटना स्थल पर बुलाने की मांग। लेकिन लंबी प्रतीक्षा के बाद भी मुखिया मौके पर नहीं पहुँच सके। जिस कारण लोगों का गुस्सा और भड़क उठा।
लोगों का कहना था कि जब इस मुसीबत में मुखिया नहीं पहुँच रहे है तो आम दिनों की क्या उम्मीद की जाए।
रिपोर्ट :- मुकेश कुमार