15 जून से लेकर अगले 48 घंटे तक बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गयी थी, जिसका असर दिखना शुरू हो गया है। वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड में बीते 24 घंटे में 15.2 एमएमए बारिश हुई है। प्रखंड के जेएसएस नंदलाल चौधरी ने बताया कि यह आकंड़ा बीते 24 घंटे का है। आज की बारिश का रिपोर्ट अगले दिन सुबह में दी जाएगी। लगातार हो रही आफत की बारिश के कारण लालगंज नगर परिषद की मानसून की तैयारी धरी की धरी रह गयी। जिसका नतीजा है कि थाना रोड, रेफरल अस्पताल रोड, यहाँ तक की नगर परिषद की सभापति मोनी कुमारी का वार्ड 9 भी जलमग्न हो चुका है। सड़क की हालत एकदम नारकीय हो गयी है। बावजूद जल निकासी के नाम पर कार्य शून्य है।
हालांकि जब इस संबंध में सभापति मोनी कुमारी से बात की गई तो उन्होंने इसका ठीकरा जनता पर ही फोर दिया। उनका कहना था शहर के नालों की जल निकासी दूर तक नहीं है। लोग अपने-अपने घरों का कचरा डिब्बे में न डालकर नाले में फेंक देते है। जिस वजह से नाला जाम हो जाता है और सड़कों पर पानी जमा हो जाता है।
स्थानीय लोगों की माने तो बारिश से पहले भी उक्त मार्ग में सालों भर नाले का पानी बहता रहता है। इस पहले भी कई टर्म सभापति के पति श्याम कुमार सुमन वहाँ के पार्षद रह चुके हैं बावजूद आजतक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सका। वार्ड 9 के लोग आज भी उसी नारकीय मार्ग से हो कर जाते है।
रिपोर्ट :- मुकेश कुमार…