आरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवालों को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। छात्रों की सुविधा के लिए 75 की जगह 100 अब ऑब्जेक्टिव सवाल
परीक्षा में पूछे जाएंगे। छात्रों को परीक्षा में 50 प्रश्नों का ही जवाब देना होगा। छात्रों को 25 सवाल का अतिरिक्त विकल्प दिया गया था। अब कुल 50 सवाल का विकल्प उनके पास होगा।
इसके साथ ही परीक्षा के समय को भी बढ़ाया जा रहा है। छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने व ओएमआर शीट में नाम, रोल व विषय भरने के लिए दिया जाएगा। विवि का कहना कोरोना के कारण देर होते शैक्षणिक सत्र और संक्रमण से बचाने के लिए इस बार पार्ट वन की परीक्षा ऑब्जेक्टिव सवालों और ओएमआर शीट पर ली जाएगी। सत्र 2019-22 के स्नातक पार्ट वन की परीक्षा नए पैटर्न पर ली जानी है। ये परीक्षा पिछले साल होने वाली थी। लेकिन, इसमें देर हुई। इन छात्रों के स्नातक पार्ट टू की परीक्षा भी इसी साल होनी है। देरी को देखते हुए विवि पार्ट वन की परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के आधार पर लिया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि पहले परीक्षा में 75 सवाल पूछने पर विचार हुआ था। अब छात्रों की सुविधा को देखते हुए 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 50 का ही जवाब छात्रों को देना होगा। बिना प्रैक्टिकल वाले विषय में प्रत्येक सवाल दो नंबर का होगा।
वहीं, प्रैक्टिकल वाले में हरेक सवाल डेढ़ नंबर का होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा का समय डेढ़ घंटे से बढ़ाकर पौने दो घंटा का किया जाएगा। 15 मिनट छात्रों को सवाल पढ़ने और ओएमआर शीट पर नाम, रोल नंबर व विषय आदि भरने और रंगने के लिए दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने और सरकार की ओर से परीक्षा का निर्देश आने के एक सप्ताह से दस दिन में परीक्षा शुरू करा दी जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि पहले परीक्षा में 75 सवाल पूछने पर विचार हुआ था। अब छात्रों की सुविधा को देखते हुए 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 50 का ही जवाब छात्रों को देना होगा। बिना प्रैक्टिकल वाले विषय में प्रत्येक सवाल दो नंबर का होगा।
वहीं, प्रैक्टिकल वाले में हरेक सवाल डेढ़ नंबर का होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा का समय डेढ़ घंटे से बढ़ाकर पौने दो घंटा का किया जाएगा। 15 मिनट छात्रों को सवाल पढ़ने और ओएमआर शीट पर नाम, रोल नंबर व विषय आदि भरने और रंगने के लिए दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने और सरकार की ओर से परीक्षा का निर्देश आने के एक सप्ताह से दस दिन में परीक्षा शुरू करा दी जाएगी।