बिजली चोरी के मामले बिजली विभाग ने सख्ती और अधिक बढ़ा दी है। ऐसे चोरों के खिलाफ विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस अभियान की सक्रिय रखने में लालगंज बिजली विभाग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। लालगंज बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजू कुमार ने आधा दर्जन लोगों पर बिजली चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी कराई है। मामले में कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गठित छापामार दस्ता ने लालगंज नगरपरिषद क्षेत्र के अगरपुर वार्ड संख्या 18 निवासी अब्दुल अदूद के पुत्र सहजादा अली के आवासीय परिसर में छापेमारी की। जहां चोरी से बिजली जलाते पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े 39 हजार रूपये का बकाया बिजली बिल होने के कारण जुलाई में ही इनका कनेक्शन काट दिया गया था। बावजूद आरोपी द्वारा टोका फंसा कर बिजली चोरी की जा रही थी। जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को करीब 74 हजार रुपये की क्षति हुई है।
दूसरी ओर नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 निवासी मो. मंजूर के पुत्र मो. मोतिउर रहमान के घर जब छापेमारी की गई तो पता चला कि इनके द्वारा बिना किसी विद्युत कनेक्शन के ही मेन लाइन में टोका फंसा कर बिजली चोरी की जा रही थी। जिससे विभाग को करीब साढ़े 26 हजार रुपए की क्षति पहुंची है।
इसके बाद वार्ड संख्या 13 में स्वर्गीय महादेव साह का बेटा योगेंद्र साह मेन लाइन में टोका फंसा कर बिजली चोरी कर रहा था। इनके यहां बकाया बिजली बिल करीब 37 हजार रूपये होने के कारण पूर्व में ही बिजली काट दी गई थी बावजूद ये लोग चोरी से बिजली उपयोग कर रहे थे। जिस कारण नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को छह हजार रूपये से अधिक की क्षति हुई है।
नगर परिषद क्षेत्र के चिमनापुर वार्ड संख्या 11 निवासी स्वर्गीय भोला चौधरी के पुत्र संदीप चौधरी के नाम पर एक लाख 99 हजार रूपये से अधिक की राशि बकाया होने के कारण बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था। बावजूद ये लोग मेन लाइन में टोका फंसा कर बिजली जलाते पकड़े गए है। जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 52 सौ रुपये से अधिक की क्षति हुई है।
नगर के ही वार्ड नम्बर 10 सलाहपुर निवासी मो साफ़िक साह का लड़का मो इस्माईल के नाम पर 20 हजार रूपये से अधिक का बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था। फिर भी ये लोग मेन लाइन में टोका फंसा कर बिजली जलाते हुए ये पकड़े गए हैं।
जिससे विभाग को करीब साढ़े 27 हजार रूपये की क्षति हुई है। इसी वार्ड के मो. रफीक साह का लड़का मो खुर्शीद के नाम पर 1 लाख 43 हजार रूपये से अधिक का बिल बकाया है। इस कारण इनका भी कनेक्शन काट दिया गया था। बावजूद ये मेन लाइन में टोका फंसा कर बिजली चोरी कर रहे थे। इससे करीब साढ़े 24 हजार रूपये से अधिक की क्षति विभाग को उठानी पड़ी है। बिजली चोरी करने वाले सभी उपभोक्ताओं के सर्विस तार को यथासंभव काटकर जब्त कर लिया गया है। दोषी लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अनुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिक कराई गई है। बिजली विभाग की इस कारवाई से लालगंज बाजार में हड़कंप मच गया है।