- लालगंज विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत सभी चारों फीडर के उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर है। आज दोपहर साढ़े बारह बजे से लेकर दिन के ढाई बजे तक बिजली नहीं रहेगी। लालगंज बिजली विभाग के एसडीओ आलोक कुमार और जेई के मुताबिक वैशाली ग्रिड में 33 केवी मेंटेनेंस के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के एसडीओ के मुताबिक लालगंज के चारो फीडर में मेनेटेंस के दौरान बिजली नहीं रहेगी।
जिसको लेकर अधिकारी ने खेद भी प्रकट किया है। साथ ही आम लोगों से अपील किया गया है कि समय से पूर्व पेय जल का भंडारण कर लें और भी जो बिजली से संबंधित कार्य हैं उसे यथाशीघ्र कर लें। दोपहर साढ़े बारह बजे से लेकर करीब ढाई बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मेनेटेंस कार्य के पूर्ण होते ही लालगंज के सभी फीडरों में पूर्व की तरह बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ऐसी परिस्थिति में बिजली विभाग आम उपभोक्ताओं से धैर्य और सहयोग की अपेक्षा रखते हुए आभार प्रकट करता है। साथ ही यथासंभव निर्बाध बिजली आपूर्ति करने में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का प्रयास करने को बात कही। विभाग के अधिकारियों की माने तो मेनेटेंस के बाद सुगम तरीके से बिजली आपूर्ति करने में उन्हें भी सहूलियत होगी।
दूसरी ओर लालगंज के उपभोक्ताओं का कहना है कि हल्की बारिश हो या हवा का तेज बहाव बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है। अगर तेज आंधी तूफान हो तो फिर क्या ही कहना। ऐसे में यहां के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से अपील की है कि समय रहते जो मेनेटेंस से संबंधित कार्य हैं उसे पूरा कर लिया जाए। साथ ही पेड़ों की कटाई छटायी जहां जितना जरूरी हो पहले किया जाए ताकि लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके। साथ ही जब कभी बिजली कटने वाली हो तो उसकी पूर्व सूचना किसी मीडिया या फिर किसी अन्य साधन से देने की अपील की।