हाजीपुर में होमियो जागृति मंच ने होम्योपैथी का बताया चमत्कार

Spread the love

हाजीपुर में कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करते डॉक्टर प्रभुनाथ पंडित।

बचपन से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। आयुष के सभी विधाओं खासकर होम्योपैथी से लोग ज्यादा लाभान्वित हो रहे हैं।बिहार सरकार द्वारा भी आयुष चिकित्सा पद्धतियों को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही आयुष के अस्पतालों को अत्याधुनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ये बातें बिहार सरकार के आयुष महानिदेशक सुरेंद्र राय ने कही। मौका था होमियो जागृति मंच ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित स्वास्थ्य जागृति पत्रिका के लोकार्पण सह समारोह एवं वैज्ञानिक गोष्ठी का। कार्यक्रम का आयोजन सुखदेव मुखलाल महाविद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अमर आलोक ने की। उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन शैली के लिए होम्योपैथी बहुत आवश्यक है। इसकी दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। डॉ. प्रभुनाथ पंडित ने ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों एवं उद्देश्य की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

हाजीपुर में कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन करते डॉक्टर अमरेश कुमार।

पत्रिका के संपादक एवं ट्रस्ट के सचिव डॉ. अमरेश कुमार सिंह ने संचालन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जागृति पत्रिका   लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। डॉ. नंदेश्वर प्रसाद सिंह एवं डॉ. एम के जायसवाल ने लोगों को होम्योपैथिक दवा के साथ योग प्राणायाम करने की सलाह दी। बिहार राज्य होम्योपैथिक बोर्ड के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. एके घोष ने कहा कि यह पत्रिका लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। प्रोफेसर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहां कि ट्रस्ट द्वारा पूर्व में लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर से लोगों को बहुत ही लाभ मिला है।

हाजीपुर में कार्यक्रम के दौरान पुस्तक का लोकार्पण करते चिकित्सक व अतिथि।

सदर अस्पताल हाजीपुर के चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार यादव ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. जनार्दन प्रसाद सिंह, डॉ. शिवालिक राय प्रभाकर, डॉ. रानेश्वर सिंह, डा. रेनू कुमारी, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह, डा. अरुणोदय कुमार, अधिवक्ता शिवनंदन सिंह सहित हाजीपुर लालगंज महुआ जंदाहा महनार एवं सोनपुर के सौ से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *