लालगंज के प्रसिद्ध चिकित्सक Dr.PN Pandit को मिला काठमांडू में सम्मान

Spread the love

काठमांडू में आयोजित दो दिवसीय सम्मान समारोह में अवार्ड लेते प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रभुनाथ पंडित।

प्रसिद्ध चिकत्सक डॉ. प्रभुनाथ पंडित को नेपाल के काठमांडू स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में डॉ. बि भट्टाचार्या होम्योपैथी चिकित्सा सम्मान 2022 का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। काठमांडू के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में दो दिवसीय कार्यक्रम इंडो नेपाल होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस 2022 का आयोजन किया गया। यह अवार्ड उन्हें HMAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रामजी सिंह के द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री भवानी प्रसाद खापुंग,  एचएमएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह, डॉ. एमके साहनी सेक्रेटरी जेनरल होम्योपैथिक साइंस कोंग्रेस, एएनएचए नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. खगेंद्र, एनएचसीएस नेपाल के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
डॉ. पीएन पंडित की इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव करताहां और लालगंज के लोगों में हर्ष का माहौल है। गांव पहुंचते ही कुछ लोग मिलकर तो कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर बधाई दी।

इस संबंध में डॉ. पीएन पंडित ने बताया कि वे वैशाली जिला होम्यो जागृति मंच के जिला उपाध्यक्ष के रूप एक नहीं बल्कि सेमिनार के माध्यम से कई विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता फैलाने का काम किया है। उनके इस कार्य में मंच के सभी लोगों ने जिम्मेदारी पूर्व अपनी भागीदारी निभाई है। इनदिनों तेजी से फेल रही डेंगू बीमारी को लेकर डॉक्टर पीएन पंडित ने कहा कि किसी भी बीमारी के संक्रमण से बचने का बेहतर उपाय सावधानी है। हर संभव कोशिश करनी चाहिए की पहले सावधानी बरती जाए फिर भी बीमारी की चपेट में कोई मरीज आ जाए तो सही समय पर सही उपचार जरूर कराएं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *