दिल्ली के द्वारका स्थित MRV क्रिकेट मैदान में अंडर 12 डोभाल कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच टीआईएस और बिमला देवी अकेडमी के साथ साथ कुल 06 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टीआईएस और बिमला देवी अकेडमी के की टीम अपनी जगह बना पाई। टीआईएस और बिमला देवी अकेडमी के बीच हुए फाइनल मैच में टीआईएस की टीम ने टॉस जीता। टॉस जितने के बाद उसने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीआईएस ने कुल 35 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर धुंआधार बैटिंग करते हुए कुल 328 रन का लक्ष्य बिमला देवी एकेडमी के सामने रख दिया। बिमला देवी की टीम महज 218 रनों पर सिमट गई और इस प्रकार इस मैच में टीआईएस की टीम ने अपनी जीत दर्ज कराई। हालांकि रनर रहे बिमला देवी एकेडमी की टीम की ओर से खेल रहे कुमार कृष्णव ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा तीनों मैच में दिखाते हुए कुल 304 रन अपने खाते में कर लिया। वहीं बात फाइनल मैच की करें तो इस मैच में भी कुमार कृष्णव ने 110 रन बनाकर अपने बैटिंग का लोहा मनवाया। धुआंधार बैटिंग का प्रदर्शन करने पर उन्हें बेस्ट बैट्समैन का खिताब भी टूर्नामेंट की ओर से दिया गया।
कुमार कृष्णव को बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिलने के बाद उनके टीम के कोच प्रमोद डोभाल,एकेडमी के शिक्षक के कासिम अली के साथ साथ उनके साथी रघुराज प्रताप समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।