खबर वैशाली के सहदेई से है जहाँ काली कमाई कर अकूत सम्पति अर्जित करने वाले भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है जिसके तहत पूर्णिया के डगरुआ में तैनात बीडीओ अजय कुमार के चार ठिकानों पर इओयू की रेड चल रही है।पटना,पूर्णिया और बंगाल के साथ साथ बीडीओ के वाजितपुर कस्तूरी गांव स्थित पैतृक आवास पर भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम रेड करने पहुंची है।हालांकि बीडीओ के पैतृक आवास पर ताला लगा हुआ है जिस कारण टीम चाबी का इंतजाम करने या फिर ताला तोड़ने के लिए सरकारी आदेश का इंतजार कर रही है।बताया यह भी जा रहा है की चाबी लाने के लिए टीम ने किसी को पटना भेजा है और चाबी आने के बाद रेड शुरू किया जाएगा।बता दे की बीडीओ अजय कुमार प्रिंस पर आय से 229 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस आर्थिक अपराध इकाई में दर्ज है जिसके आधार पर यह छापेमारी की जा रही है।बताया जा रहा है कि बीडीओ ने काली कमाई कर अपने और अपने परिवार वालो के नाम पर अकूत सम्पति अर्जित की है।
अजय कुमार पर अपने पद का दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है जिसका साक्ष्य EOU को मिला है।जिसके आधार पर अजय कुमार प्रिंस के विरुद्ध आर्थिक अपराध थाना में FIR दर्ज की गई है।इनपर IPC की धारा 13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।जिसके बाद न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर टीम चार जगहों पर रेड कर रही है।