बिहार के वैशाली जिले के लालगंज से है। जहां लालगंज थानेदार सीबी शुक्ला के सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई और STF की टीम की छापेमारी चल रही है। तकरीबन सवा 8 बजे से आर्थिक अपराध इकाई और STF की टीम रेड में लगी है। इस दौरान थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला से पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई और STF की टीम ने उनके सरकारी आवास से कई कागजात को भी जब्त किया है। मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला से बन्द कमरे में पूछताछ की जा रही। सूत्रों की माने तो थानाध्यक्ष के कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। हालांकि इस संदर्भ में छापेमारी टीम कुछ भी बोलने से बचती नजर आयी।
बिहार में शराबबन्दी को सख्ती से लागू कराने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन हर पल चौकन्ना हो चुका है नियम का उलंघन करने पर आम आदमी हो या पुलिस प्रशासन किसी को बख्शा नहीं जा रहा है। जब बात शराबबंदी और आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़ा हो तो कार्रवाई तय है। ऐसा ही मामला वैशाली जिला के लालगंज से है। जहां लालगंज थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला पर शराब तस्करों से सम्बंध रखने और आय से अधिक संपत्ति के मामले में 30 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके आलोक में आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम ने STF के साथ मिलकर छापेमारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला के लालगंज सरकारी आवास, छपरा सिवान व वैशाली जिले के कई अन्य ठिकानों पर भी एक साथ रेड पड़ी है।
सूत्रों के मुताबिक आर्थिक अपराध इकाई ने लालगंज थानेदार के खिलाफ 30 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया था।
इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी में जुटी है। साथ ही थाना परिसर, आवास, छपरा शहर स्थित आवास सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान की भी तलाशी ली जा रही है। सूत्रों के मुताबिक थानाध्यक्ष के एक चालक को हिरासत में लिया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला से रेड टीम बन्द कमरे में पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट : मुकेश कुमार