जिला विधिक सेवा प्राधिकार,हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह और प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह श्रीनेत के निर्देश के आलोक में पीएलभी संतोष कुमार,अमरेश कुमार और चंद्रशेखर कुमार के संयुक्त नेतृत्व में ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर लालगंज के शारदा सदन पुस्तकालय और बसंता-जहानाबाद पंचायत के पंचायत भवन पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष आनन्द कुमार और सरपंच अनिल कुमार राय ने किया। भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवम्बर को भारत में ‘संविधान दिवस’ मनाया जाता है। पीएलभी संतोष कुमार ने बताया कि भारत की संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया और यह 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ। नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवम्बर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने का भारत सरकार के निर्णय को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवम्बर 2015 को अधिसूचित किया।भारतीय संविधान का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने में कुल 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा । डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत के ‘संविधान का निर्माता’ भी कहा जाता हैं। बताया गया कि संविधान में उल्लेखित नियम- कानून,अधिकारों व कर्तव्यों से ही राष्ट्र का संचालन होता हैं। लोगों से संविधान के प्रति हमेशा आदर औऱ सम्मान रखने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।साथ ही ‘नशा मुक्ति दिवस’ पर लोगों से शराब से होने वाले दुष्परिणाम को बताते हुए शराब नहीं पीने की अपील की गई। कार्यक्रम में पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश ठाकुर, पंच विजय कुमार चौरसिया, वार्ड सदस्य गौतम सहनी, आनंद चौरसिया, रमेश पासवान, राजकिशोर साह, निशा कुमारी, अमन कुमार, अमरजीत कुमार, गोपाल कुमार, अरुण साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।