राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के तत्वावधान में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ० श्री कृष्ण सिंह का 134 वां जन्मदिवस पखवाड़ा धूम-धाम से मनाया गया, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ० महाचन्द्र सिंह, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर, प्रो०सत्येंद्र कुमार सिंह, जीवेश कुमार सिंह, अशोक सिंह, डॉ. शीला शर्मा, उपेंद्र सिंह ने सामूहिक रूप से किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. महाचन्द्र सिंह ने कहा कि श्री बाबू ने आजादी की लड़ाई में जहाँ कट्टर राष्ट्रभक्त के रूप में अपनी महती भूमिका निभाई, वहीं स्वतंत्रता के पश्चात एक कुशल प्रशासक और भविष्य दृष्टा के रूप में बिहार के नव निर्माण की नींव रखी। श्री बाबू बिहार के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के एक दिव्य नक्षत्र थे। उनकी देशभक्ति, कर्मठता, कार्यकुशलता, त्याग और मानव प्रेम अपने आप में एक मिसाल है ।
श्री बाबू जहां एक तरफ आधुनिक बिहार के प्रणेता थे वहीं दूसरी ओर वे सामाजिक न्याय और समाज सुधार के पुरोधा थे। डॉ सिंह ने आगे कहा कि वे बिहार सरकार से आग्रह करेंगे कि मुंगेर में नवनिर्मित विश्वविद्यालय का नाम डॉ श्री कृष्ण सिंह मुंगेर विश्वविद्यालय रखा जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आयोजक किशलय किशोर ने कहा कि वर्तमान समय में श्री बाबू की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिये, साथ ही राजनीति में सक्रिय युवाओं को श्री बाबू की जीवनी अवश्य पढ़नी चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष प्रजीत वर्मा ने किया।
इस मौके पर अखिलेश ठाकुर, प्रियेश प्रियम, सत्येन्द्र यादव, मुकेश रंजन, अंशु सिंह, निखिल राय, कुन्दन चौधरी, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, कुमार गौरव, सज्जन सिंह, हॄदय प्रकाश, योगेश मिश्रा, दिनेश पांडेय, कुणाल कुमार, केशव तिवारी, गोलू पांडेय, अंकित पांडेय, मो०शमीम, रूपेश कुमार सिंह, कुश कुमार,सहित सैंकड़ों की तादात में लोग उपस्थित थे।