दस हज़ार से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी ABVP

Spread the love

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय भाव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए  ”मिशन तिरंगा” अभियान का आगाज किया है। इसका मुख्य उद्देश्य है प्रत्येक बिहारवासी में राष्ट्रीय स्वाभिमान का भाव जागे और वे देश की अखंडता-अक्षुण्णता में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अपना योगदान दें सकें।

तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगरों व दूरदराजे के गांवों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का कार्य किया जाएगा। संगठन के कार्यकर्ता राष्ट्रीयता के प्रचार एवं सम्पोषण के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

स्वाधीनता के अमृत वर्ष में प्रवेश करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्तर पर 1,28,335 स्थानों एवम बिहार प्रदेश की इकाई 10,000 से अधिक स्थानों पर ध्वज फहराएगी। अभाविप स्वाधीनता के 75वे वर्ष में साल भर इन्टर्नशिप, शोभायात्रा, सोशल मीडिया अभियान, अकीर्तित नायक (unsung heroes) पर लघु फ़िल्म आदि योजनाओं पर भी कार्य करेगी।

अभाविप की जिला संयोजक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक मोहल्ले, प्रत्येक गांव में मिशन तिरंगा के तहत झंडोत्तोलन करेंगे एवम स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े अनसुलझे, अज्ञात और अविस्मरणीय तथ्यों का संकलन करेंगे । वैशाली जिले में 200 स्थानों तक तिरंगा फहराने का लक्ष्य जिले के कार्यकर्ताओं के द्वारा रखा है, तथा इसको पूरा करने के लिए 25 विस्तारक निकाले गए जो गांव गांव जाकर के सभी गांव में तिरंगा फहराने का कार्य कराने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे

जितेंद कुमार की कलम से…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *