हाजीपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआरई), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से प्रायोजित कैम्पेन, कोविड-कार्यक्रम (Beat-Covid-Campaign) में स्थानीय मैत्रेय कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, हाजीपुर ने कोविड के खिलाफ जनजागरूकता फ़ैलाने में अपनी सामुदायिक भागीदारी निभाई। बीस दिवसीय इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य “Each one Reach One” के तहत लोगों को जागरूक करना था। जिसमें संस्थान के संकाय सदस्यों एवं बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने पूर्ण निष्ठा के साथ प्रतिभाग किया। कोविड कैंपेन के सफलतापूर्वक समापन पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के कई प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों ने भी भाग लिया।
संस्थान के प्राचार्य प्रो. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम के संचालन के लिए “वैशाली के कर्मवीर” नाम से चार टीमें गठित की गई थीं और कोविड के खिलाफ जनजागरूकता के प्रसार हेतु जोर-शोर से काम हुआ। इस कार्य हेतु संकाय, सुश्री स्वाति मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के तहत गरीबों में भोजन सामग्री एवं मास्क वितरण के साथ ही वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करना एवं वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करना आदि कार्य किए गए।
सेमिनार में भाग लेते विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि।
संस्थान की नोडल अधिकारी सुश्री स्वाती मिश्रा के कुशल निर्देशन में बीस दिनों के पश्चात कोविड के खिलाफ यह जनजागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राष्ट्रीय सेमिनार में संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए सुश्री स्वाती मिश्रा ने सभी का हार्दिक स्वागत किया और कहाकि – “जहां एक ओर सभी लोग कोरोना संक्रमण और उसके दुष्परिणामों से डरे हुए थे वहीं दूसरी ओर सरकार, स्वास्थ्यकर्मियों और संस्थानों द्वारा समय-समय पर किए गए जनजागरण अभियान ने ही सभी भारतवासियों को स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन जीने का हौसला दिया है। आज जागरूकता अभियान का ही परिणाम है कि लोग कोरोना वैक्सीन लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहने को तैयार हैं। जहाँ एक समय ऐसा था, जब दुआओं के लिए लोगों के हाथ उठ रहे थे वहीं दूसरी ओर इस तरह के जागरूकता अभियानों ने ही सभी को सजग, संयमित और सुरक्षित रखा है।” उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से समाज को सजग, सचेत एवं जागरूक किया जा सकता है और इसी बात को हमारे प्रशिक्षुओं ने “वैशाली के कर्मवीर” के रूप में अपनी सामूहिक भागीदारी से चरितार्थ कर दिखाया। एमजीएनसीआरइ के कॉ-ओर्डिनेटर आदित्य राज गुप्ता और मिनिस्ट्री से सुश्री अंकिता कुमारी ने सेमिनार का संचालन किया। बिहार के कुल 15 अलग-अलग कॉलेजों ने इसमें भाग लिया।
चंद्रप्रकाश की कलम से…✍🏻