वैशाली जिला के महुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक मुकेश रौशन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में राजद विधायक मुकेश रौशन ने नगर थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मुकेश रौशन का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया और उन्हें पहले भद्दी भद्दी गालियां दी गई और फिर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
उन्होंने बताया कि जनसमस्याओं को वे हमेशा उठाते रहे हैं शायद यही वजह है कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोनकर जान से मारने की धमकी दी गई है ताकि डर से वे जनसमस्याओं को न उठा सके, लेकिन किसी की धमकी से वे डरने वाले नहीं बल्कि जनसेवा से कभी पीछे नहीं हटेंगे। मुकेश रौशन ने इशारों-इशारों में कहा कि बीते दिनों महुआ में निर्माणाधीन ऑक्सीजन गैस प्लांट में घटिया सामग्री इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाते हुए महुआ थाना में आवेदन देकर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। मुकेश रौशन का शक है कि इसी मामले को लेकर एक राजनीतिक साजिश के तहत जान से मारने की धमकी मिली है। जाहिर सी बात है कि पूर्व में विधायक के पिता की हत्या भी हो चुकी है और अब उनको धमकी मिली है ऐसे में अपराध को लेकर विधायक सीधे बिहार सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।