लालगंज के प्रेमगंज में जल प्रलय की समश्या झेल रहे लोगों की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। पहले लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ा। बाद में जब नेताओं और अफसरों का दौरा हुआ समश्या के समाधान का आश्वासन भी मिला मगर निदान के बजाय स्थिति और बदतर हो गयी। पहले प्रेमगंज के वार्ड 6 7 व 8 में स्थिति दयनीय थी लेकिन अब नगर परिषद , अधिकारियों और नेताओं की अधूरी तैयारी के कारण नुनुबाबू चौक भी जल प्रलय में समता जा रहा है। न जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था हुई और न ही राशन बंटा।
लोगों की दर्द को देख कर और चुनाव के दौरान किये गए वादे के मुताबिक वार्ड 8 की पार्षद बबिता कुमारी ने अब खुद ही सड़क पर उतरने का निर्णय ले लिया है। बड़े नेताओं द्वारा राशन देने के खोखले आश्वसन पर मायूस पीड़ित वार्ड 8 की जनता के भोजन का प्रबंध निजी कोष से बबिता कुमारी ने किया है। उन्होंने वैसे गरीब और पीड़ित व्यक्ति जो लंबे समय से जलजमाव के कारण भूखे रहने को विवश हैं उन्हें करीब 15 दिनों का मुफ्त राशन दिया। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में मैं अपने वार्ड के पीड़ितों के साथ खड़ी हूँ। अगर अगके दो तीन दिनों में जल निकासी का मार्ग नहीं खोला गया तो सभी पीड़ितों के साथ लालगंज तिनपुलवा चौक पर धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी।
आपको बता दें कि वार्ड 8 में कई दिनों से जल निकासी के लिए एक बड़ा सा पम्पिंग सेट लगा है बाजार में कुछ जगहों पर जल निकासी का मार्ग भी खोला गया फिर भी लोगों को राहत नहीं मिल पाया है।