मुज़फ्फरपुर के पारु प्रखंड के लालु छपरा पंचायत के हाई स्कूल लालु छपरा से उत्तर पूरब बस्ती में संपर्क पथ के अभाव में बाढ़ और बारिश के दिनों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क के नाम पर पगडंडी ही है। उसी के सहारे सालों भर उनलोगों का जाना आना होता है। वहीं वार्ड तीन की इस समश्या का समाधान आजतक नहीं हो सका। पंचायत चुनाव के समय मुखिया एवं विधानसभा चुनाव के समय विधायक जी बड़े बड़े वादे कर जीत के चले जाते हैं फिर उस वादे की सुध तक लेने नहीं आते हैं। कई बार ग्रामीणों ने विधायक से लेकर मुखिया और डीएम को भी आवेदन दिया फिर भी कोई पूछने तक नहीं आया। जिस कारण आजादी के इतने सालों बाद भी उक्त बस्ती के लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं।
ग्रामीण अजय भगत, सोनू भगत, बिनय भगत उर्फ नेता जी, सुबोध मिश्रा, विकाश मिश्रा, महेश ठाकुर, रामेश्वर राम, राज कुमार मिश्रा, आलोक राम, लखन भगत आदि ने बताया कि कर्मचारी, सीओ व अमीन द्वारा पैमाइस कर प्रोजेक्ट तैयार किया गया, इसके बावजूद सड़क निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की गई। जिससे स्कूल कोचिंग जाने वाले बच्चे एवं बच्ची को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही बैंक, हाट, बाजार, जाने आने वाले बुजुर्गों व महिलाओं को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं। सबसे ज्यादा तकलीफ सड़क नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को होती है। बारिश के मौसम के पगडंडी भी डूब जाता है। लोगों को तैर कर इस पास से उस पर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही कोई ठोस पहल नहीं कि गयी तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।
रिपोर्ट:- विकास मिश्रा…