जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। तैयारियों की समीक्षा का दौर भी शुरू हो गया है। अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे है। पंचायत चुनाव के लिए जिले में राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, पाली व डुंगरपुर से ईवीएम मांगने की बात कही जा रही है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर तैयार कर उसे ऑनलाइन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। राज्य में आठ हजार से अधिक पंचायतों में अगस्त से अक्टूबर के बीच आम चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
जिले में पंचायत चुनाव करीब 10 चरणों में होने की संभावना है। इसमें मुखिया, जिप सदस्य, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति का चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा। वहीं, पंच और सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा।
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक पंचायत चुनाव में बहुत सजग रहने की आवश्यकता है। किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रखंड स्तर पर पंचायत निर्वाचन के लिए जो टीमें गठित की गई हैं, उनकी मॉनिटरिंग करते रहने का आदेश वरीय अधिकारियों को दिया गया।
पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों और अधिकारियों की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।