लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में जल जमाव हो गया है। जल निकासी की मांग को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 06 के लोगों ने आक्रोश जताया है। आक्रोशित लोगों का कहना था कि सड़कों का बुरा हाल है। वर्षा होने पर सड़कों पर जलजमाव से स्थिति नारकीय हो गयी है। घरों में पानी घुस रहा है। साफ सफाई की सही व्यवस्था नहीं है।
यास तूफान के दौरान हुई बारिश का पानी अभी तक सूखा भी नहीं कि मानसून आ गया। झमाझम बारिश के कारण नगर परिषद क्षेत्र के 01, 02, 03, 04, 06, 08, 09 आदि वार्डों में कई घरों व दुकानों में पानी घुस गया है।लोगों का कहना है कि सही ढंग से नालों का निर्माण न कराये जाने के कारण नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। कचरा तक सड़क पर तैर रहा है। जल जमाव के कारण सड़क पर बने गड्ढे का पता नहीं चल रहा और आने जाने वाले उसमें गिर कर घायल हो रहे।
आक्रोशित लोगों का कहना था कि बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव हो गया है। सूर्यना मन्दिर के पास से सलाहपुर जानेवाली सड़क, महावीर चौक से लालगंज हाजीपुर निकलने वाली सड़क, गांधी चौक से नुनु बाबू चौक, रेपुरा चौक से प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क पर वर्षा छूटने के बाद भी एक फीट से ऊपर जल जमाव है। जिसके कारण लोगों को अनजाने में काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा है। बावजूद नगर परिषद के द्वारा जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा।