शिवहर। भारत नेपाल पत्रकार यूनियन की अहम बैठक बिहार के शिवहर जिला स्थित फैमिली होटल एंड रेस्टोरेंट के सभागार में सम्पन्नन हुई । बैठक की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गौरव एवं संचालन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की। नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजू कुमार सोनी यूनियन के संगठन पदाधिकारी की मौजूदगी में शिवहर जिला के गण्यमान्य जनों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रबंधक राजलक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू थे।
शिशिर कुमार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, डॉ शालिग्राम सिंह होम्योपैथिक चिकित्सक, मोहम्मद इश्तियाक अहमद खां राजद जिलाध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह,हेमंत कुमार जदयू युवा जिला अध्यक्ष, तथा प्रोफेसर अजय कुमार लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर की गरिमामय उपस्थिति में भारत नेपाल पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ आई कार्ड भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गौरव के द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा पदाधिकारियों को उचित सम्मान के साथ देश दुनिया के पत्रकारों को सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है। इस अवसर पर कोरोना काल में किए गए कार्यों को देखते हुए कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया है।मुख्य अतिथियों को भी प्रशस्ति पत्र देते हुए फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें संदेश दिया गया कि निष्पक्ष पत्रकारिता करें । बैठक में स्मारिका प्रकाशित करने का भी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के द्वारा प्रस्ताव रखा गया, सभी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया।
मुख्य अतिथियों के द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा है कि अपने कलम की ताकत को समाज सेवा एवं निष्पक्ष खबर लिखने एवं समाज को दिशा दिखाते रहते हैं। आपके द्वारा लिखित खबर से ही हमें देश दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।
बैठक में सासाराम से आए बिहार प्रदेश संरक्षक पत्रकार सुरेंद्र तिवारी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रसाद तिवारी बिहार प्रदेश, अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य राजा कुमार साह,मोनिका कुमारी,पी भी प्रशान्त,अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभंजन कुमार मिश्रा,अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार चंद्र वंशी, राणा राजेश सिंह, तैयब हसन, महुआ से प्रिंस कुमार, वैशाली से प्रशांत , ढाका से दयाशंकर सिंह दर्शन न्यूज़ नेटवर्क के संरक्षक प्रवीण मिश्रा, स्वदेश सिंह, सीतामढ़ी से रंजन प्रसाद, सोनबरसा से सुरेंद्र तिवारी, औरंगाबाद से अरविंद अकेला, बैरगनिया से राजकुमार शाही, पुपरी से एहसान दानिश, बेतिया से मुन्ना आलम, नरकटियागंज से मोहम्मद रिजवान, शिवहर से हरिकांत गुप्ता, मोहम्मद हसनैन, गजेंद्र प्रसाद सिंह, राकेश चौधरी, बोखरा से मोहम्मद हिजबुल्लाह, शिवहर से सुरेश पटेल, सीतामढ़ी से सपन कुमार आकाश, बेतिया मैनाटांड़ से रवि कुमार शर्मा, मुन्ना आलम, बाजपट्टी से डॉ. केशव कुमार ,श्याम गोपाल , सत्य प्रकाश प्रभात पुपरी से एहसान दानिश रुन्नीसैदपुर से शाहिद रेजा , रंजीत कुमार सीतामढ़ी किशन कुमार ठाकुर सीतामढ़ी, अनमोल भारती वैशाली, नसीम अहमद डेहरी ऑनसन रोहतास अंतरराष्ट्रीय सलाहकार आदि उपस्थित हुए थे।